Featured Post

OOS Investigation Tools: A Comprehensive Guide

Introduction In the pharmaceutical industry, Out-of-Specification (OOS) events can have significant consequences, impacting product quality, patient safety, and regulatory compliance. Effective OOS investigation is crucial to identify the root causes, implement corrective actions, and prevent future occurrences. This blog post will explore various tools and techniques employed in OOS investigations. Essential Tools for OOS Investigations Data Analysis Tools: Statistical Software: Leverage software like Minitab, Excel, or specialized statistical packages for data analysis, trend identification, outlier detection, and process variability assessment. Quality Management Systems (QMS): Utilize QMS software to centralize and manage quality data, facilitating efficient data retrieval, analysis, and reporting during investigations. Electronic Batch Records (EBR): Employ EBR systems to capture and store detailed manufacturing process information, aiding in tracing back steps, identifyi...

Cola Beach - One of The Best of Beach of South Goa

       कोला बीच

          "कोला बीच", एडवेंचरस रोड और प्रदूषण से बचाया हुआ और स्वच्छ बीच। ऐसी पहचान रखने वाला कोला बीच साउथ गोवा में स्थित है। इस कोला बीच को खोला बीच भी कहते है। यह पोस्ट ट्रैकिंग या एडवेंचर्स ट्रैवलिंग पसंद आने वाले लोग और अच्छे बाइक ड्राइवर्स के लिए है। अपने मानवी दुनिया से बचा के रखा हुआ प्रकृती का ऐसा एक भाग जो आपको नेचर के एकदम गले लगने का एहसास करके देगा। गोवा में मुझे पसंद आने वाले सबसे अच्छी जगहो में से यह बीच लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। गोवा ट्रिप में आपको सबसे पहले कहा जाना चाहिए और सबसे सुंदर जगहों के बारे में मैं आपको बताऊंगी।

Cola Beach - One of The Best of Beach of South Goa

            यह कोला बीच एकदम स्वच्छ पानी और सॉफ्ट रेत वाला बीच है। यहां पर आपको हॉलीवुड की मूवीज में जैसा एक्वा ब्लू रंग का समंदर दिखाते है, वैसा नजारा देखने को मिलेगा। यह देखकर किसी का भी मन करेगा कि ऐसे पानी में डुबकी लगाऊं। उसके लिए आपको अपने बैग मे, एक और कपड़े का सेट ले कर जाना होगा। ब्लू रंग का पानी, बीच में बड़े-बड़े पत्थर और सॉफ्ट रेत देखकर आपका मन करेगा कि फोटोशूट चालू करें। जिसके लिए आपको अपने साथ कैमरा, गॉगल, हॅट रखनी होगी। अगर आप दोपहर के समय पर बीच पर जा रहे हो, तो आप बीच स्लीपर लेकर जाना वरना आपके पैर जल जाएंगे। शूज पहन के बीच पर जा नहीं सकते। बीच पर बीच शाक है मतलब छोटे छोटे cottage की तऱ्हा हॉटेल जहां आप रह सकते हैं और छोटे-छोटे होटल जहाँ आपको कुछ खाने पीने के लिये मिल जयेगा।

Cola Beach - One of The Best of Beach of South Goa

            कोला बीच साउथ गोवा में स्थित है। वहां जाने के लिए आपको अच्छी बाइक लेकर जाना अच्छा ऑप्शन रहेगा। आपको बाइक रेंट पर भी मिल जाएगी। अगर आप एयरपोर्ट से जा रहे हो तो वहां से आपको यह बीच 58 किलोमीटर है। पणजी बस स्टैंड से यह बीच 64 किलोमीटर और मडगांव बस स्टैंड से 34 किलोमीटर है। आपको कॅब भी मिल सकती है और आप अपनी गाड़ी से भी जा रहे हो तो गूगल मैप इसकी एग्जैक्ट लोकेशन बताता है। अगर फोर व्हीलर से जा रहे हो तो आपको 2 किलोमीटर तक चल कर जाना पड़ेगा क्योंकि बीच तक फोर व्हीलर जाने के लिए पक्का रास्ता नहीं है। थोड़ा सा ट्रैकिंग करना पड़ेगा ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं बस थोड़ा सा है जिससे बाइक आराम से जा सकती है। पक्के रास्ते से आप जाओगे तब मैप 1 टर्न दिखाएगा जहां देख कर आपको लगेगा कि, अरे यहां कोई रास्ता ही नहीं है, या फिर यहां रास्ता ही खत्म होता है। लेकिन वही कच्ची सड़क आगे जाकर बहुत ही प्यारे बीच को जाकर मिलती है।




            यहां से आपको एडवेंचरस रोड मिलेगा और अब आप सीट बेल्ट बांधकर नेचर के गले मिलने के लिए तैयार हो जाओ। पूरा का पूरा जंगली इलाका, कच्चे रास्तो के दोनों तरफ झाडीया और शांति भरा वातावरण। कोई ट्रैफिक की आवाज नहीं, भीड़ भाड़ नहीं, गंदगी नहीं, प्रदूषण नहीं। मन को सुकून मिल जाएगा। थोड़ा आगे जाने के बाद आपको कार पार्किंग के लिए जगह दिख जाएगी। अगर आप कार लेकर जा रहे हो, तो वही कार पार्क कर लो। आगे चलकर जाना होगा। बाइक आगे जा सकती हैं। मगर ध्यान से जाना पड़ेगा, एडवेंचरस है ना इसलिए। बारिश के मौसम में इस कच्ची सड़क पर फिसलन सी बन जाती है। जहां रास्ता खत्म होता है वहां से स्टेप्स से उतर कर नीचे जाने के बाद आपको बीच दिख जाएगा। लेफ्ट साइड से नदी आती है। नदी के दोनों तरफ कंपाउंड और नारियल के पेड़ है।नदी पर पुरी छाव होती है। जादा पानी होणे पर नदी समंदर को मिलती है।

            आपके सामने होगा पुरा नीला समंदर, सफेद रेत और रेत पर कहीं-कहीं बड़े पत्थर। ऐसा नजारा देखकर आप बहुत ही खुश हो जाओगे। यहां तक पहुंचने तक लोग मन ही मन विचार करते हैं कि, कैसा रास्ता है और पक्की सड़क होनी चाहिए। मगर, मै आपको बतादू की इसी के कारण निसर्ग का एक टुकड़ा मानवीय जीवन से बच कर रह गया है। जिसके कारण यहां प्रदूषण नहीं प्रकृती की सौंदर्यता है।


            सबसे पहले समंदर में जाके एंजॉय करना और फिर बॉडी पर लगा खारा पानी, चिपचिपा पन निकालने के लिए नदी के पानी में नहाना। दोनों साइड में कंपाउंड और बड़े-बड़े नारियल पेड़ होने के कारण वहां छाव आती है। नदी का पानी एकदम शांत है और सिर्फ बारिश के मौसम में वह नदी समंदर को मिलती है। बाकी दिनों में नदी और समुद्र के बीच में थोड़ी रेत वाली जमीन भी दिखती है। वहां खड़े रहने पर आपके एक बाजु नदी और दुसरे बाजू में समंदर होगा। इस पॉईंट पर आप ड्रोन से वीडियो शूट कर सकते हो। वह नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं होगा।


            मेरी पोस्ट एक कथा का सारांश जैसी है। पूरी कथा तो आपको बीच देखने पर ही मिलेगी। जब भी आप कोला बीच पर जाओगे तब आपको मेरे पोस्ट की याद जरूर आएगी। तब आप मुझे आपने खींचे हुए फोटो कमेंट मे जरूर भेजना।
--------------------------------------------------------------------------------------------------
Submitted By: Bhagyashree Devmore

Comments

Post a Comment

If you have any doubt please let me know. Thank you.