- मोबोर बीच - साऊथ गोवा -
सफेद रंग की रेत और एक्वा ब्लू रंग का पानी यह पेहचान रखने वाला बीच "मोबोर बीच" है। जो, साउथ गोवा में स्थित है। जो लोग फॉरेन जाने के सपने रखते हैं, उनको मैं बतादू ; यह बीच किसी भी फॉरेन के बीच या हॉलीवूड फिल्म्स मे दिखाई देने वाले बीच से कम नहीं है। ऐसा अद्भुत अजूबा जिसे देख कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आपकी ट्रिप सार्थक हो जाएगी।
|
- मोबोर बीच - साऊथ गोवा - |
अगर आप गोवा की ट्रिप प्लान कर रहे हो, तो आपने यह ब्लॉग पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए। सिर्फ यह पोस्ट पढ़कर आप अपनी पूरी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। अगर आप निसर्ग प्रेमी है और ट्रैवल करने, दुनिया घुमने का जज्बा रखते हैं, दुनिया को एक्सप्लोर करना चाहते हो तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। तो बॅग पैक करो और निकल पढ़ो अपनी मंझील की और।
गोवा में घूमना है तो देखने जैसे कई जगह, कइ मंदिर, चर्च, बीच और बहोतही ऐतिहासिक किले है। जो एक ही बार में पूरा देख कर नहीं होगा। कम से कम 1 महीना लागेगा पुरा गोवा मन भरके घुमने के लिये।
मगर सबसे सुंदर जगहों के बारे में आपको बताऊंगी, जहां आपको जरूर जाना चाहिए। घूमने के लिए दो भाग आते हैं एक है बीच और दूसरा बीच छोडके बाकी जगह। आपको बीच पर जाने के लिए अपने बैग में पतले ढीले कॉटन के कपड़े, बीच स्लीपर, सनस्क्रीन लोशन, गॉगल, हॅट वगैरा पैक करना होगा। और सबसे जरूरी मतलब अपना कैमरा या मोबाइल का कैमरा जरूर लेना जीससे आप गोवा की यादे तस्वीरो में कैद कर सको।अगर यह भूल गए तो जरूर पछताओगे।
मोबोर बीच ऐसी जगह है जीसे लोगों को एक बार देखने पर मन नहीं भरता। यहां बार बार आने का मन करेगा। तब आप फोटोस में वह यादें ताजा कर सकते हो।
|
SunSet at Mobor Beach |
मोबोर बीच पर पहुंचना आसान है। यहा जाने के लिए आपको लोकल बस मिल जाएगी, जो सबसे सस्ता ऑप्शन है और क्याब भी मिल सकती है, जो थोड़ा ज्यादा पैसे लेते हैं। अगर खुद की गाड़ी से जा रहे हो तो अच्छा ही है। गूगल मैप पर मोबोर बीच एकदम करेक्ट डायरेक्शन दिखाता है।इस पोस्ट में side bar ओपन करके आपको google map पर exact location मिल जायेगी।
एयरपोर्ट से मोबोर बीच 39 किलोमीटर है। वहां से कैब भी मिल सकती है। नहीं तो मडगांव बस स्टैंड तक लोकल बस से आकर वहां से डायरेक्ट मोबोर बीच के लिए सिटी बस (कदंबा ट्रान्सपोर्ट) है। मडगांव बस स्टैंड से मोबोर बीच 19 किलोमीटर है। और अगर आप पणजी बस स्टैंड से आ रहे हो, तो वहां से आपको कॅब मिल जाएगी, और बस भी मिल जाएगी। वहां से बस से मडगांव बस स्टैंड तक आना होगा और फिर मोबोर बीच के लिए लोकल बस से आप जा सकते हो। पणजी से यह बीच 49 किलोमीटर है मोबोर बीच के आजू-बाजू रहने के लिए बहुत प्यारे-प्यारे रिसोर्ट है लेकिन आप अपने हिसाब से इंटरनेट पर सर्च करके किसी भी होटल में रह सकते हो।
जैसे ही आप मोबोर बीच के नजदीक के इलाके में पहोचेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा कि, यह कौन सा देश है। मगर अपना इंडिया कितना अच्छा है यह तब आपको पता चलेगा।
मोबोर बीच के रास्तो पर दोनों बाजू में मस्त लंबे, बडे बडे पेड़ है। पूरे जंगल जैसा इलाका हें। और बीच-बीच में सुंदर-सुंदर बड़े-बड़े घर जिसे देखते ही यहीं रहू ऐसा लगता है। यह एरिया कोकण एरिया है इसके लिए यहां नारियल, काजू, आम और जैकफ्रूट के बहुत पेड़ है। जैसे ही आप नजदीक पहोचेंगे, वहां बड़े-बड़े मॉल, शॉपिंग सेंटर दिखेंगे। एकदम साफ सुथरा इलाका है। बीच पर एकदम शांति का वातावरण हें और कोई भी भीड़ भाड़, ट्रैफिक नहीं दिखेगी। बड़ी-बड़ी सफेद और नीले रंग की इमारते देख कर थोड़ी देर लगेगा कि यह कोई और ही देश है। फिर एक बडे से "लीला रिसोर्ट" के बाजू से अंदर रास्ता बीच पर जाता है। जैसे ही आप बीच पर पहुंचेंगे तो बड़ा सा "वाव" निकलेगा और 2 मिनट के लिए आंखों की पलकें भी नहीं झापकेगी, और लागेगा की क्या-क्या देखूं, किस की फोटो कहां से लूं। यही सब मन में चालू हो जाएगा। पूरा का पूरा नीला पानी और सॉफ्ट सफेद रेत, इतना स्वच्छ बीच, स्वच्छ पानी, पूरा का पूरा खुला इलाका देख कर मन भर जाएगा दोस्तो। अब अपना कैमरा निकालो और जल्दी से एक पैनोरमा ले लो। यह याद अपने कैमरा में कैद हो जाएगी।
अगर आप हॉलीवुड के मूवीस देखते हो, तो उसमें कभी ना कभी आपने ऐसा नजारा कहीं तो देखाही होगा। बस, वही नजरा आपके सामने आ जायेगा।
जहाँ से आप बीच पर एन्ट्री करते हो, वहा से आप अगर लेफ्ट side चलते चलते जाओगे तब आपको साल नदी मिलेगी। मोबोर बीच के एन्ड मे साल नदी अपने समंदर को मिलने को आती है। अगर आपके पास ड्रोन कॅमेरा है, तो आप ड्रोन से इसका पुरा नजारा विडिओ मे कैद कर सकते हो।
जहाँ पे भी हो कोईभी नदी, अगर सागर को मिलती है, तो वो नजारा देखणे जैसाही होता है। पेहेले समंदर के स्वच्छ मगर सौल्टी पाणी मे मस्ती करणा फिर नदी के मिठे पाणी मे नहाना। वो मजा कूच और ही है दोस्तो।
मोबोर बीच भीडभाड वाला बीच नही है। मगर पुरा खाली भी नही रहता। आप यहा सुबह जलदी या फिर शाम को 4 बजे के बाद जा सकते है।
मोबोर के आजूबाजू भी अच्छे अच्छे बीच है। जैसे की बेतुल और कॅवोलोसीम। ये दो बीच भी बोहोत ही सुंदर है। एक बार आप मोबोर आये तो आप मोबोर बीच, साल नदी , cavlosim बीच और बेतुल बीच पर घुम सकते हो। वैसे तो जल्दी जल्दी मे हो और समय कम हो, तो ये सब एक ही दिन मे हो सकता है। मगर आप यहा आने के बाद, आपको वापस घर जाणे का मन नाही करेगा। और आराम से एन्जॉय करके, एकेक फोटोशूट करकेही आप वापस जाओगे। तो दोस्तो बस इतनाही, आपको ए पोस्ट पढकर मोबोर जानेका जरूर मन करेगा। तो आज के लिये बस इतनाही। नेक्स्ट पोस्ट मे जरूर दुसरे Goa's must visit places की इन्फॉर्मेशन दुगी। आप मोबोर आये तो मुझे आपने खिची हुई फ़ोटो जरूर भेंजना, एस ब्लॉग के नीचे कॉमेंट्स मे। और यह पोस्ट जरूर share कर देना।
पोस्ट
भाग्यश्री प्रशांत देवमोरे
Nice
ReplyDeleteBest beach
ReplyDeletesouth goa resorts
ReplyDeleteThe sun-kissed beaches and the serene blue seas are only part of the Goan fable. Walk through the meandering lanes and you’ll see a vibrant way of life, colourful and carefree in its nature.